दुर्भाग्यशाली घटना होने पर, आपके परिवार को एकमुश्त राशि के तौर पर गारंटीड डेथ बेनिफिट (GDB) के साथ-साथ संचित
बोनस का भुगतान किया जाएगा। GDB राशि निम्नलिखित की उच्चतम होगीः
- वार्षिक प्रीमियम का 10 गुना
- बीमाकृत राशि
इस प्लान में, जीवन बीमा और संचित बोनस का जोड़ कभी भी भुगतान किये गये प्रीमियम के 105% से कम नहीं होते हैं।
फैमिली इनकम बेनेफिटः आपके पास फैमिली इनकम बेनेफिट के तौर पर जीवन बीमा का एक हिस्सा प्राप्त करने का विकल्प है। इस स्थिति में आपके परिवार को एकमुश्त राशि के तौर पर जीवन बीमा का 50% राशि के साथ-साथ संचित बोनस का भुगतान किया जाएगा। जीवन बीमा की 60% राशि का भुगतान 60 महीनों में नियमित मासिक आमदनी के तौर पर किया जाएगा। फैमिली इनकम बेनेफिट को चुनकर, आपके परिवार को जीवन बीमा भुगतान की 10% अतिरिक्त राशि मिलती है।
( 110% जीवन बीमा का | 60 महीने | बोनसए यदि कोई है )