EDLI क्या है?
वह सभी कर्मचारी जिन पर कर्मचारी की भविष्य फंड और विविध प्रावधान अधिनियम, 1952 लागू होती है, उनके पास अपने सभी कर्मचारियों के जीवन बीमा के लाभ प्रदान करने हेतु एम्प्लाइज़ डिपाजिट लिंक्ड इंश्योरेंस स्कीम 1976 की सदस्यता हेतु वैधानिक दायित्व है।
इस स्कीम के तहत, मृतक कर्मचारी का इंश्योरेंस लाभ खाते में पीएफ या भविष्य फंड की शेष राशि और सेवा की लंबाई पर निर्भर करता है।
बेहतर विकल्प:
हालाँकि, अधिनियम के 17(2ए) धारा के तहत, नियोक्ता को इस स्कीम में योगदान करने से छूट दी जा सकती है, यदि उन्होंने वैकल्पिक स्कीम द्वारा बेहतर इंश्योरेंस बेनिफिट प्रदान किए हों। एम्प्लाइज़ डिपाजिट लिंक्ड इंश्योरेंस स्कीम (EDLI) के एवज में एक्साइड लाइफ़ ग्रुप टर्म लाइफ़ को एक बेहतर विकल्प के रूप में स्वीकार किया गया है।