हम आपके लिए ट्विटर आधारित स्व-सहायता सेवा प्रस्तुत करते हैं। लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर पॉलिसीयों का आसानी से प्रबंधन करने हेतु ग्राहकों को सक्षम बनाने के लिए डिज़ाइन की गई यह सेवा लाइफ इंश्योरेंस श्रेणी में अद्वितीय है।
@ExideLifeCares के ज़रिये आप अपने एक्साइड लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए पूर्व निर्धारित सेवाओं का इस्तेमाल सरलता से कर सकते हैं।
शुरुवात करने के लिए आपको @ExideLifeCares पर "Hi" या "Hello" ट्वीट करना होता है । ऐसा करने पर आप सुरक्षित प्राइवेट मैसेज बॉक्स(DM) पर आ जाते हैं। यहाँ आपको एक बार रजिस्ट्रेशन के लिए जन्मतिथि और एक्साइड लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी नम्बर दर्ज करना होता है। इसके आगे की प्रक्रिया हमारे ट्विटर द्वारा सक्षम स्वचालित सेवा द्वारा किया जाता है।
वर्तमान में जो सेवाएं प्रदान की जातीं हैं -
- रिन्यूवल प्रीमियम पेमेंट
- प्रीमियम पेमेंट रसीद डाउनलोड
- संपर्क विवरण अपडेट
- पॉलिसी स्टेटस चेक
- पॉलिसी ड्यू डेट
- पॉलिसी प्रीमियम और सरवाइवल लाभ विवरण इत्यादि
एक्साइड लाइफ इंश्योरेंस की डिजिटल स्ट्रेटेजी की प्राथमिकता है की अपने मौजूदा ग्राहकों की सेवा के लिए बेहतरीन यूज़र एक्सपीरिएंस प्रदान करें।
विसिट करें : https://twitter.com/exidelifecares